Pakistan: रविवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए एक आतंकी हमले में अर्द्धसैनिक बल के चार जवानों सहित पांच लोगों की मौत हो गई. यह घटना दक्षिणी वजीरिस्तान की सीमा से लगे डेरा इस्माइल खान जिले में हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के अर्द्धसैनिक बल के जवान एक निजी चालक के साथ जिले की दरबान तहसील में चोरी हुए ट्रक को बरामद करने जा रहे थे, तभी उन पर घात लगाकर हमला बोला गया.
पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने दी धमकी
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कहा कि देश को निशाना बनाने वाले दोस्त के वेष में देश के दुश्मनों को हराकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि विदेशी आकाओं के इशारे पर पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियां करने वाले लोगों का सफाया किया जाएगा. असीम मुनीर शनिवार को बलूचिस्तान के कलात जिले के क्वेटा पहुंचे थे, जहां उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना के 18 सैनिक मारे गए हैं. इस मुठभेड़ में 23 उग्रवादी भी मारे गए हैं.
पाकिस्तानी सेना प्रमुख को क्वेटा पहुंचने पर बलूचिस्तान में सुरक्षा संबंधी हालात की जानकारी दी गई. मुनीर ने कहा कि ‘जो लोग अपने विदेशी आकाओं के इशारे पर आतंकवादी के रूप में काम कर रहे हैं, हम उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मित्र होने का दिखावा करने वाले शत्रु चाहे कुछ भी कर लें, हमारा देश और इसके सशस्त्र बल उन्हें हराकर रहेंगे. जब भी आवश्यकता होगी, हम अपनी मातृभूमि और इसके लोगों की रक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करेंगे और देश के दुश्मनों को ढूंढ़ निकालेंगे.’