Pakistan: पाकिस्तान में आतंकियों ने यात्री वैन पर बरसाईं गोलियां, 38 लोगों की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan News: पाकिस्तान से फिर बड़े आतंकी हमले की खबर आई है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के कबायली इलाके में यात्री वैन पर बंदूक से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई है. इस हमले में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई. और कई लोगों के घायल होने की सूचना है.

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह हमला कुर्रम के पाराचिनार से काफिले में जा रहे यात्री वैन को निशाना बनाकर किया गया. इस हमले की पुष्टी खैबर पख्तूनख्वा के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने की है.

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने इस हमले के बाद बताया कि गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के एक कबायली इलाके में बंदूकधारियों ने यात्री वाहनों पर गोलीबारी की. इस हमले में कम से कम 38 लोग मारे गए और 29 घायल हो गए हैं.

उन्होंने आगे बताया कि कुर्रम कबायली जिले में हुए इस हमले में मरने वालों में महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है. इस आतंकी हमले को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी त्रासदी है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है.

पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने उन यात्री वाहनों पर गोलियां चलाईं, जो परचिनार से पेशावर की ओर जा रहे थे. पुलिस अधिकारी अजमत अली ने बताया कि मरने वालों में छह महिलाएं भी शामिल हैं और दस यात्री अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं.

मालूम हो कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर सशस्त्र शिया और सुन्नी समुदाय के मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव की स्थिति बनी हुई है.

किसी भी आतंकी समूह ने नहीं ली है जिम्मेदारी
पाकिस्तान में हुई इस घटना में अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है. परचिनार के एक स्थानीय निवासी जियारत हुसैन ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से फोन पर बात करते हुए बताया कि यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से परचिनार और दूसरा परचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई.

कल भी हुआ था आतंकी हमला
मालूम हो कि बुधवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक संयुक्त चेक पोस्ट पर आत्मघाती हमले में 12 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन से चेक पोस्ट में टक्कर मार दी थी. इस दौरान 6 हमलावर भी मारे गए थे.

हमले की राष्ट्रपति जरदारी ने की निंदा, कार्रवाई का दिया आदेश
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस हमले की निंदा करते हुए पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने आदेश दिया कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

Latest News

विधानसभा उप-चुनाव के नतीजों के बाद सीएम योगी से मिले MLA डॉ. राजेश्वर सिंह, तमाम विषयों पर की चर्चा

UP by-election result 2024: यूपी उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. 9 सीटों में से भाजपा और...

More Articles Like This