Pakistan: कराची में नए साल के जश्न में मची चीख-पुकार, हवाई फायरिंग में 29 लोग घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कराचीः पाकिस्तान में नए साल के जश्न की खुशियां चीख-पुकार और अफरा-तफरी में बदल गई. दरअसल, पाकिस्तान के कराची में नए साल के जश्न के दौरान कई जगहों पर गोलीबारी की घटना हुई. इस गोलीबारी में महिलाएं और बच्चे सहित कम से 29 लोग घायल हो गए. यह जानकारी पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज की तरफ से सामने आई है.

एआरवाई न्यूज ने बताया कि ये घटनाएं कराची के विभिन्न इलाकों में हुईं, जिनमें लियाकताबाद, तारिक रोड, शाह फैसल, ओरंगी टाउन, गुलशन-ए-इकबाल, अजीजाबाद और कोरंगी शामिल हैं. लियाकताबाद में गोलियों से तीन लोग घायल हो गए.

गोली लगने से बच्चा घायल
तारिक रोड और शाह फैसल ने ऐसी घटनाओं की सूचना दी, जहां जश्न में गोलीबारी के कारण दो महिलाएं घायल हो गईं. ओरंगी टाउन और गुलशन-ए-इकबाल में भी लोगों को चोटें आईं हैं, जबकि अजीजाबाद में एक बच्चे को गोली लगने से चोट लगी.

शहर के अन्य हिस्सों से हवाई फायरिंग के अतिरिक्त मामले सामने आए. गुलजार-ए-हिजरी और कोरंगी नंबर 6 में तीन लोग घायल हो गए, जबकि ल्यारी और आराम बाग में तीन और घायल हो गए. आगरा ताज, मालिर कला बोर्ड, टीपू सुल्तान, फिरोजाबाद और अलफलाह दस्तगीर सहित अन्य स्थानों पर गोली लगने से घायल होने के मामले दर्ज किए गए.

एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बचाव टीमों ने तुरंत घटनाओं पर प्रतिक्रिया दी और घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया. अधिकारी जनता से सावधानी बरतने और नुकसान को रोकने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जश्न के दौरान हवाई फायरिंग जैसी खतरनाक गतिविधियों से बचने का आग्रह कर रहे हैं.

पुलिस अधिकारी ने जारी की थी चेतावनी
इससे पहले एआईजी कराची जावेद आलम ओधो ने कराचीवासियों को हवाई गोलीबारी के खतरों के बारे में कड़ी चेतावनी जारी की थी. खासकर नए साल की शाम के दौरान उन्होंने जनता को याद दिलाया कि इस तरह की लापरवाह कार्रवाइयों के गंभीर कानूनी परिणाम होंगे.

Latest News

EPFO के 68 लाख पेंशनधारकों को सरकार का बड़ा तोहफा! देशभर में लागू हुआ CPPS, पढ़ें क्या होगा फायदा

EPFO News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 68 लाख पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी है. ईपीएफओ पेंशनधारक अब किसी...

More Articles Like This