Pakistan: ‘बर्दाश्त नहीं की जाएगी किसी भी तरह की हिंसा’, बोले सेना प्रमुख

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान के सेना प्रमुख बांग्लादेश में हिंसा के बाद से लगातार बयान देकर अपने देश के लोगों को आगाह कर रहे हैं कि किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अब अपने ताजा बयान में सेना प्रमुख ने कहा है कि देश की ताकतवर सेना को कमजोर करने की कोई भी कोशिश देश को कमजोर करने के बराबर है. दरअसल, पाकिस्तान बुधवार को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. यह बातें पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी में आजादी परेड को संबोधित करते हुए पाकिस्तान सेना के प्रमुख ने कही.

‘सशस्त्र बलों को कमजोर करना देश को कमजोर करने के बराबर’
जनरल असीम मुनीर ने कहा, ‘मौजूदा झटकों से उबरने के बाद हम एक मजबूत राष्ट्र के तौर पर उभरेंगे. पाकिस्तान के सशस्त्र बलों को कमजोर करना देश को कमजोर करने के बराबर है.’ उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतें ‘डिजिटल आतंकवाद’ का इस्तेमाल कर देश के संस्थानों और लोगों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रही हैं, ऐसे में राष्ट्रीय एकता कायम रखना बहुत जरूरी है. जनरल असीम मुनीर ने कहा कि ‘देश का पाकिस्तानी सेना में अटूट विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है. कोई भी नकारात्मक ताकत इस विश्वास और प्यार को न कमजोर कर पाई है और न ही भविष्य में कर पाएगी.’

More Articles Like This

Exit mobile version