Pakistan Violates Ceasefire at LoC: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि यहां के पुंछ इलाके में पाकिस्तान सेना ने घुसपैठ करने की कोशिश की है. कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की. मंगलवार को हुई इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय सैनिकों की जवाबी कार्रवाई के चलते पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलना पड़ा है.
स्थिति नियंत्रण में, रखी जा रही है कड़ी निगरानी
भारतीय सेना की तरफ से कहा गया है कि नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी सेना की घुसपैठ के कारण कृष्णा घाटी सेक्टर में माइन ब्लास्ट हुआ. इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के गोलीबारी करते हुए संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना की तरफ से की गई गोलीबारी का भारतीय सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया है. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है और कड़ी निगरानी रखी जा रही है. भारतीय सेना ने कहा है कि वह नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने के लिए 2021 के डीजीएसएमओ समझौते को महत्व देती है.
पूरी तरह से सतर्क है भारतीय सेना
इस घटना के बाद नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क है. सेना को इलाके में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. सेना के अधिकारी लगातार घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी तरह की घुसपैठ या हमले की कोशिश को नाकाम करने के लिए तैनात हैं. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो विस्फोट और दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में दुश्मन के पांच सैनिक घायल हुए हैं.
हरकतों से नहीं आ रहा पाकिस्तान
मालूम हो कि पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर को पहले भी कई बार संघर्ष विराम की स्थिति बनी है. पाकिस्तान की ओर से लगातार इस तरह की हरकतें की जाती रही हैं, जिनका भारतीय सेना हर बार करारा जवाब देती रही है. पाकिस्तान ने इसी वर्ष फरवरी में भी भारत से लगती नियंत्रण रेखा पर बिना किसी कारण गोलीबारी की थी. पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के की गई गोलीबारी का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया था, जिसमें काफी संख्या में पाकिस्तानी सैनिक हताहत हुए थे.