पलवलः हरियाणा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां पलवल के सोहना रोड पर स्कॉर्पियो और कार की टक्कर में जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से भरतपुर (राजस्थान) के सहेडा के रहने वाले कुंवर (24 वर्ष) अपने परिवार के साथ लंबे समय से सोहना में रह रहे थे. कुंवर राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का गुजर बसर करता था.
देर रात कार से घर लौट रहे थे लोग
बीते सोमवार को कुंवर, उसकी 40 वर्षीय पत्नी लता, कुंवर के 61 वर्षीय पिता डिब्बन, 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस और कुंवर का रिश्ते में भतीजा लगने वाला विवेक ईको कार में सवार होकर राजस्थान स्थित अपने गांव गए थे. ये सभी लोग सामवार की देर रात घर सोहना लौट रहे थे.
कार को कुंवर चला रहा था. उसी दौरान शहर थाना अंतर्गत सोहना रोड पर गांव घुघेरा के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी ईको कार में टक्कर मार दी. इस हादसे में ईको कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे में इन लोगों की हुई मौत
राहगीरों द्वारा सभी घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने डिब्बन को मृत घोषित कर दिया, जबकि कुंवर, लता और प्रिंस की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. लता ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल और कुंवर ने गुरुर्ग्राम के निजी अस्प्ताल में दम तोड़ दिया.
घायल का चल रहा इलाज
वहीं, प्रिंस का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है. विवेक पलवल के जिला नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया.
थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया
उत्तर प्रदेश नंबर की स्कॉर्पियो पर विधायक लिखा हुआ है. कार पर विधानसभा का स्टीकर भी लगा हुआ है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. शहर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि मामले में अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस कार मालिक और आरोपित चालक का पता लगा रही है. जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.