Panipat: पानीपत से हादसे की खबर आ रही है. यहां समालखा में नहर पैरलल नहर के चौड़ीकरण प्रोजेक्ट में पुल निर्माण के दौरान मिट्टी का ढूंहा गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 6 घायल हो गए. मृतक दोनों यूपी के बदायू और बरेली के रहने वाले बताए गए है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच करते हुए अब ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
दिल्ली पैरलल नहर पर चल रहा है चौड़ीकरण का प्रोजेक्ट
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पैरलल नहर पर चौड़ीकरण का प्रोजेक्ट चल रहा है. जिले के आखिरी छोर पर स्थित ढिंडार गांव के पास नहर पुल के निर्माण को लेकर खोदाई का काम चल रहा है. ठेकेदार की देख-रेख में शुक्रवार की देर शाम जेसीबी के साथ मिट्टी खोदाई का काम चल रहा था और मशीन के साथ आठ मजदूर काम कर रहे थे.
अचानक मजदूरों पर गिरी मिट्टी
इसी दौरान अचानक समय मिट्टी का ढूहा गिर गया, जिसके नीचे आठों मजदूर दब गए. ठेकेदार और अन्य लोगों ने काफी मशक्कत के बाद सभी बाहर निकाला, तत्काल सभी को जीटी रोड सिवाह गांव स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने अमित (24 वर्ष) बदायू यूपी और देवेश (18 वर्ष) बरेली को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य घायलों का उपचार कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही समालखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया. मामले की जांच करते हुए पुलिस ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में जुटी है.
थाना प्रभारी फूल कुमार ने बताया
इस संबंध में समालखा थाना प्रभारी फूल कुमार ने बताया कि दिल्ली पैरलल नहर पर पुल के लिए खोदाई करते समय मिट्टी के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत की सूचना मिली थी. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस मामले में शिकायत के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.