Patna News: शनिवार की दोपहर बिहार की राजधानी पटना के बोरिंग रोड पर स्थित जमुना अपार्टमेंट के पीछे बनी एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर आग लग गई. आग की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्क के बाद आग पर काबू पाया. आग की इस घटना में एक बिल्डर की दर्दनाक मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, पटना के बोरिंग रोड पर स्थित जमुना अपार्टमेंट के पीछे बनी एक अपार्टमेंट की चौथी आज दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायरब्रिगेड को दी. कुछ ही देर में फायर की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, लेकिन अपार्टमेंट के सामने रास्ते की चौड़ाई करीब 10 फीट होने की वजह से 400 मीटर पहले मोड़ और लटकते तारों की वजह से गाड़ियों को रोक दिया गया.
फायरकर्मियों ने सात लोगों का बाहर निकाला
इसके बाद फायरकर्मी पाइप जोड़कर आग बुझाने में जुट गए. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. रेस्क्यू टीम में चौथी मंजिल पर फंसे सात लोगों को बाहर निकाला, जबकि आग की जद में आने से एक बिल्डर की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. अपार्टमेंट तक जाने वाला रास्ता पतला होने की वजह से अग्निशमन दस्ते को राहत कार्य चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.