Pilibhit: यूपी के पीलीभीत से बाघ के हमले की खबर आ रही है. यहां गांव के तालाब पर शौच करने गए एक युवक को बाघ खेत में खींच ले गया और उसे मौत के घाट उतार दिया. इलाके में बीते कई दिनों से बाघों की चहल कदमी देखी जा रही थी. घटना को लेकर इस बार भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा है. वहीं, इस लापरवाही के चलते घटनास्थल पर पहुंचे वन अधिकारियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
वन्यजीवों के हमले चार लोग गंवा चुके हैं जान
पीलीभीत को एक तरफ जहां जिन वन्यजीवों के चलते देश-दुनिया में पहचान मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ जंगल से सटे इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को इनके आतंक के साए में भय के बीच जीने को विवश होना पड़ रहा है. आए दिन ग्रामीणों को वन्यजीवों के हमले में अपनी जान गंवानी पड़ रही है. जनवरी से शुरू हुआ यह सिलसिला अब 4 के आंकड़े तक पहुंच गया है. अब तक बाघ के हमले में 3 और भालू के हमले में 1 किसान अपनी जान गंवा चुका है.
घटना को लेकर पांच घंटे तक चला हंगामा
ताजा मामला न्यूरिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले व महोफ रेंज के समीप स्थित पंडरी गांव का है. जहां गांव का ही रहने वाला 18 वर्षीय पंकज तालाब पर शौच के लिए गया था. इसी बीच पास में मौजूद बाघ उस युवक को गन्ने के खेत में खींचकर ले गया. बाघ के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. पांच घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
रेंजर हुए ग्रामीणों के गुस्से का शिकार
ग्रामीणों के मुताबिक, जिस क्षेत्र में बाघ के हमले में युवक की मौत हुई है. वहां बीते कई दिनों से बाघों की मौजूदगी देखी जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि महोफ रेंजर सहेंद्र यादव से कार्रवाई की मांग की जा रही थी, लेकिन मामले में ढील दी गई. इसके चलते 18 वर्षीय युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. यही कारण रहा कि घटनास्थल पर पहुंचे महोफ रेंजर सहेंद्र यादव व सामाजिक वानिकी एसडीओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
परिवार को हर संभव मदद देने की बात
इस पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत सदर एसडीएम देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पंडरी गांव में युवक की बाघ के हमले में मौत की दुर्घटना हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. नियमानुसार परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.