Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत तहसील में मंगलवार को दिन में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पीड़ित महिला ने आत्मदाह की कोशिश की. महिला द्वारा हंगामा करने पर हरकत में आए सरकारी अमला ने तत्काल महिला की शिकायत का निस्तारण करते हुए उसकी भूमि को कब्जामुक्त कर दिया. पीड़ित महिला बोतल में पेट्रोल लेकर तहसील में पहुंची थी.
कर्मचारियों ने महिला से छीनी पेट्रोल की बोतल
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला रामनगर निवासी मुन्नी देवी पत्नी रीतराम आज दिन में तहसील में पहुंची. उस समय तहसील में उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार में से कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था. इस पर पीड़िता मुन्नी देवी तहसील परिसर में आत्मदाह करने का ऐलान करते हुए अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कने जा रही थीं, तभी राजस्व कर्मचारियों ने उससे पेट्रोल भरी बोतल छीन ली.
उपजिलाधिकारी ने सुनी पीड़िता की शिकायत
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. कुछ देर बाद उपजिलाधिकारी महीपाल सिंह मौके पर पहुंचे और मुन्नी देवी से मामले की जानकारी ली. इसके बाद उपजिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार रमेश चंद्र, राजस्व और पुलिस कर्मियों के साथ महिला को लेकर मौके पर पहुंचे.
दबंगों ने किया था भूमि पर कब्जा
राजस्व टीम ने राजस्व अभिलेखों के हिसाब से महिला के भूखंड की नापजोख किया तो स्पष्ट हुआ कि महिला के भूखंड के कुछ हिस्से पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है. राजस्व टीम ने कब्जे को तत्काल हटवा दिया. टीम ने दबंगों को दोबारा ऐसी हरकत करने पर चेतावनी दी. इस कार्रवाई के बाद महिला संतुष्ट हो गई. इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
पीड़िता मुन्नी देवी ने बताया
पीड़िता मुन्नी देवी ने बताया कि उनके पति बाहर रहकर नौकरी करते हैं. वह यहां पर अकेली रहती हैं. चौसर पड़िया क्षेत्र में स्थित उनके भूखंड के कुछ हिस्सों पर तीन दबंगों ने 30 नवंबर को कब्जा कर लिया था. दबंग उनकी जमीन पर नींव भरने लगे.
सीएम से मिलने पहुंची थी पीड़िता
पीड़िता मुन्नी देवी ने जब विरोध किया तो दबंगों ने उन्हें धमकाकर भगा दिया. इसके बाद मुन्नी देवी ने प्रशासनिक और पुलिस के स्थानीय अधिकारियों के यहां कई चक्कर लगाए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद मुन्नी देवी ने सोमवार को लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का भी प्रयास किया था.
सीएम के गोरखपुर चले जाने के कारण उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी. मुन्नी देवी मुख्यमंत्री कार्यालय में अपना प्रार्थना पत्र देकर चली गई. इसके बाद आज तहसील परिसर में आत्मदाह करने की कोशिश की.
उपजिलाधिकारी ने बताया
इस संबंध में उपजिलाधिकारी महीपाल सिंह ने बताया कि महिला के भूखंड से दबंगों का कब्जा हटवा दिया गया है. महिला से कहा गया है कि यदि वह दबंगों के विरुद्ध पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराना चाहे तो करा सकती है, संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.