Pilibhit: यूपी के पीलीभीत से हैरान करने वाली खबर आ रही है. यहां शनिवार को एसपी आवास के बाहर एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. उसका उपचार अस्पताल में चल रहा है. बतााया जा रहा है कि युवक किसी अधिकारी की गाड़ी चलाता है. परिवार के लोगों का आरोप है कि एक मामले में पुलिस युवक की फरियाद नीं सुन रही थी, जिससे आहत होकर उसने ऐसा कदम उठाया है.
युवक की मां ने लगाया आरोप
जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत नौगवां पकड़िया निवासी ओमवती ने बताया कि उनके पुत्र प्रदीप (26 वर्ष) ने थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव वार नवादा की रहने वाली युवती से करीब डेढ़ माह पूर्व शादी की थी. आरोप है कि पत्नी का चाल-चलन सही न होने के कारण दोनों में विवाद था. वह प्रदीप को दहेज उत्पीड़न का मुकदमा लिखवाने की धमकी देती थी. पत्नी ने उसे थप्पड़ भी मारा था. प्रदीप ने सुनगढ़ी क्षेत्र की आसाम चौकी पर कई बार मामले की शिकायत की थी.
युवक की मां और बहन ने बताया
मेडिकल कॉलेज, जहां युवक का इलाज चल रहा है, वहीं मौजूद युवक की मां और बहन ने बताया कि प्रदीप शनिवार सुबह घर से निकला था. वह शिकायत लेकर एसपी अतुल शर्मा के बंगले पर पहुंचा. बताया कि एसपी आवास के बाहर उसने जहर खा लिया, जिससे उसकी हालत खराब हो गई. एसपी बंगले से युवक को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे बरेली के लिए रेफर कर दिया गया. इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही है.