Plane Crash: कजाकिस्तान में विमान क्रैश, 42 लोगों की मौत, सवार थे 110 लोग

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Plane Crash: कजाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां अक्तौ हवाई अड्डे के पास एक विमान हादसे का शिकार हो गया है. बताया जा रहा है कि विमान में 105 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य सवार थे. हादसे में अब तक 42 लोगों के मारे जाने की खबर है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अक्तौ शहर में विमान लैंडिंग के समय क्रैश हो गया और आग के गोले में बदल गया. विमान में हालांकि, मृतकों की आधिकारिक संख्या अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन हादसे का वीडियो देखते हुए यह आशंका जताई जा रही है कि हताहतों की संख्या काफी अधिक हो सकती है.

अजरबैजान एयरलाइंस का विमान हादसे का शिकार
दुर्घटना के संबंध में शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि अजरबैजान एयरलाइंस का विमान अजरबैजान से रूस जा रहा था. इस बीच इसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई. इसके बाद विमान की ओर से अक्तौ हवाई अड्डे से आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी गई. हालांकि, इसी बीच विमान क्रैश हो गया.

समाचार एजेंसी ने मध्य एशियाई देश के आपातकालीन मंत्रालय के हवाले से बताया कि विमान में कुछ लोग जीवित बचे हैं. आपातकालीन सेवाएं मौके पर मौजूद हैं. वहीं, कजाकिस्तान की मीडिया ने स्वास्थ्य मंत्री अकमारल अलनाजारोवा के हवाले से बताया कि एक बच्चे सहित 12 यात्रियों को जीवित बचा लिया गया है. हमने विशेषज्ञों, ट्रॉमेटोलॉजिस्ट, न्यूरोसर्जन सहित तमाम बचाव दलों को मौके पर भेज दिया है. एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है. हम मौके पर ही सहायता प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं. राहत और बचाव कार्य चल रहा है.

Latest News

‘मौका-मौका, हर बार धोखा’ नाम से कांग्रेस ने जारी किया श्वेत पत्र, BJP और AAP सरकार को कई मुद्दों पर घेरा

New Delhi: आगामी दिल्ली चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सियासी पारा चरम पर है. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और...

More Articles Like This