PM मोदी ने म्यांमार के सेना प्रमुख से की बात, बोले- ‘इस कठिन घड़ी में म्यांमार के साथ खड़ा है भारत’

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्ली: बीते शुक्रवार को म्यांमार और उसके पड़ोसी देश थाईलैंड में आए भूकंप ने तबाही मचाई. इस भूकंप में सैकड़ों लोगों की जहां मौत हो गई, वहीं सैकड़ों लोग घायल हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार म्यांमार में आए भूकंप के बाद हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने म्यांमार के जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बात की है. इसकी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है. प्रधानमंत्री ने म्यांमार के जनरल को इस कठिन समय में एकजुटता से खड़े रहने का आश्वासन दिया. पीएम मोदी ने म्यांमार के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारत, एक करीबी मित्र और पड़ोसी देश होने के नाते इस कठिन घड़ी में म्यांमार के साथ खड़ा है.

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बात की. बातचीत के बाद उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट किया. अपनी पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बात की. विनाशकारी भूकंप में हुई मौतों पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. एक करीबी मित्र और पड़ोसी देश के रूप में भारत इस कठिन समय में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है. ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, खोज और बचाव दल को प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से भेजा जा रहा है.”

भारत ने भेजी राहत सामग्री

मालूम हो कि भारत ने म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद राहत सामग्री की पहली खेप भेज दी है. भारत की ओर से सहायता के तौर पर म्यांमार को 15 टन राहत सामग्री भेजी गई है. हिंडन में मौजूद भारत वायुसेना के हिंडन स्टेशन से भारतीय वायुसेना के (आईएएफ) सी-130जे विमान में म्यांमार के लिए राहत सामग्री भेजी गई. इस राहत पैकेज में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, हाइजीन किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट और पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, सीरिंज, दस्ताने और पट्टियां जैसी आवश्यक जीचें शामिल हैं.

म्यांमार में भूकंप से 1000 से अधिक लोगों की मौत

म्यांमार और उसके पड़ोसी देश थाईलैंड में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप से ऊंची इमारतें, पुल और बांध नष्ट हो गए. इस भूकंप की वजह से म्यांमार में कम से कम 1000 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 1700 लोग घायल हैं. वहीं थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के ढहने का वीडियो सामने आया है. शुक्रवार की दोपहर को आए भूकंप की तीव्रता 7.7 दर्ज की गई और इसका केंद्र म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के पास था. इसके बाद भी भूकंप के कई झटके महसूस किए गए.

Latest News

अपनी स्पेशल फोर्सेज को पहले से ज्यादा मजबूत कर रहा है भारत, जानिए कैसी है प्लानिंग

भारत अपनी स्पेशल फोर्सेज को पहले से भी ज्यादा मजबूत कर रहा है. ये फोर्सेज दुश्मन के इलाके में...

More Articles Like This

Exit mobile version