PoK: कश्मीरी एक्टिविस्ट ने भारत से लगाई मदद की गुहार, स्थिति को लेकर जताई चिंता

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ग्लासगोः पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसको शांत करने के लिए पाकिस्तानी सैन्य रेंजरों को तैनात किया जा रहा है. राजधानी मुजफ्फराबाद में स्थिति बिगड़ती जा रही है. यहां लोगों के विरोध प्रदर्शन करने वालों पर दिनदहाड़े हत्या करने का अल्टीमेटम दे दिया है. इससे आम लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ी हुई है. मालूम हो कि व्हील जाम हड़ताल लगातार चौथे दिन जारी है. अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो रही है.

पीओके कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने जताई चिंता
इसको लेकर स्कॉटलैंड में रहने वाले पीओके कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. कश्मीरी एक्टिविस्ट ने कहा कि ‘यह दिनदहाड़े हत्या है जो पीओके में हो रही है. हमारी जान खतरे में है.’

इस मांग को लेकर हो रही हिंसा
दरअसल, यह अशांति मंगला बांध से टैक्स फ्री बिजली और गेहूं के आटे पर सब्सिडी की मांग को लेकर अवामी एक्शन कमेटी द्वारा शुरू की गई पहिया-जाम हड़ताल से उपजी है. लगातार चौथे दिन जारी यह हड़ताल पीओजेके निवासियों के बीच बढ़ते असंतोष का कारण बनती जा रही है.

मुजफ्फराबाद, दादियाल, मीरपुर और पीओजेके के अन्य इलाके में प्रदर्शनकारियों और अधिकारियों के बीच जोरदार झड़प हो रही है. रात भर की पुलिस छापेमारी में कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया, जिससे असंतोष की आग और भड़क गई है.

प्रदर्शनकारियों पर पाकिस्तानी सेना कर रही हमला
मिर्जा ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि ‘अचानक प्रदर्शनकारियों ने जवाबी हमला किया और रेंजर्स पीछे हट गए. ऐसा लग रहा था जैसे रेंजर्स घटनास्थल से गायब हो गए, लेकिन फिर वे भारी संख्या में रेंजरों के साथ वापस लौटे और प्रदर्शनकारियों पर हमला किया.

पाकिस्तानी राजदूत से जवाब मांगने का किया आग्रह
मिर्जा ने मुज़फ़्फ़राबाद में सेना कमांडो की तैनाती का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि हर एक हेलीकॉप्टर में लगभग 20 से 25 कमांडो होते हैं. एक वीडियो संदेश में मिर्जा ने कहा ‘हम एक निराशाजनक स्थिति में हैं. उन्होंने क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं के ब्लैकआउट पर भी अफसोस जताया.

पीओके में बढ़ती हिंसा को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की गुहार में मिर्जा ने भारत सरकार से इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाने की गुहार लगाई है. इसके अलावा इस मामले में पाकिस्तानी राजदूत से जवाब मांगने का भी आग्रह किया.

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This

Exit mobile version