Police की बदमाशों से मुठभेड़: जवाबी फायरिंग में एक को लगी गोली, साथी मौके से फरार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
राहगीरों का मोबाइल छीनकर फरार होने वाला बदमाश शनिवार 28 दिसम्बर को शाम सेक्टर-126 थाने की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश के पास से लूट का मोबाइल, एक तमंचा .315 बोर, 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस व 01 पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट बरामद हुआ है। पुलिस घायल बदमाश का आपराधिक इतिहास पता कर रही है। एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया, शनिवार शाम को एसीपी प्रवीण कुमार सिंह अगुवाई में पुलिस की टीमें सेक्टर-126 थानाक्षेत्र में गश्त कर रही थीं। इसी दौरान एक बाइक सवार उधर से गुजरा।

रोकने का किया प्रयास 
पुलिस ने संदिग्ध लगने पर जब बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक से ही तेजी से भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा किया गया, तो कुछ दूरी पर उनकी मोटरसाइकिल कीचड़ में फिसल गई। बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में पैर में पुलिस की गोली लगने से बाइक सवार बदमाश घायल हो गया। वहीं, घायल बदमाश का साथी झाडियों का फायदा उठाकर भाग गया, जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है। घायल बदमाश की पहचान दिल्ली के मदनपुर खादर निवासी यशवंत के रूप में हुई है। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। बीते दिनों यशवंत ने थानाक्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घायल बदमाश के अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

More Articles Like This

Exit mobile version