अमृतसरः मंगलवार की सुबह पुलिस ने वारिस पंजाब दे के मुखी व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह को उनके आवास पर नजरबंद कर दिया. देखते ही देखते बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स उनके गांव जल्लूपुर खेड़ा में पहुंच गई और उनके आवास को चारों तरफ से घेर लिया गया.
तरसेम सिंह ने कुछ दिन पहले आवाज बुलंद की थी कि वह नई पार्टी बनाएंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमृतपाल सिंह के साथ विचार-विमर्श करने के बाद तरसेम सिंह को माघी मेले के दौरान नई पार्टी बनाकर उसके पदाधिकारियों की घोषणा करनी थी. कौमी इंसाफ मोर्चा में तरसेम सिंह को अपने समर्थकों के साथ मेले में पहुंचना था.
पुलिस ने पूरे गांव को घेरा
गांव के लोगों ने बताया कि सोमवार की देर रात गांव में पुलिस एकत्र होनी शुरू हो गई थी. मंगलवार को देखा तो गांव को चारों तरफ से पुलिस ने घेर रखा था. खासकर अमृतपाल सिंह के घर के बाहर सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात थे. फिलहाल, इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे है.