पुंछ: शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने जम्मू संभाग के जिला पुंछ के मेंढर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. दहशतगर्दों के ठिकाने से हथियारों का जखीरा बरामद किया. सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. वहीं, पुंछ और राजोरी जिले के जंगली इलाकों में सेना, पुलिस, सीआरपीएफ का सर्च ऑपरेशन नौवें दिन भी जारी है.
पुलिस और सेना चला रही तलाशी अभियान
जानकारी के मुताबिक, पुंछ के मेंढर में पुलिस और सेना के संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान टीम को मेंढर के कासलबरी इलाके में आतंकी ठिकाने का पता चला. ठिकाने में आतंकियों ने हथियार और गोला बारूद छिपाया हुआ था, जिसे जब्त कर लिया गया. सुरक्षाबलों को मौके से तीन पिस्टल, 4 ग्रेनेड, 4 पिस्टल मैगजीन और करीब 70 पिस्टल राउंड बरामद किया है. जवानों ने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया.
सुरक्षाबल पुंछ के हमलावरों की तलाश में खंगाल रहे जंगल
मालूम हो कि नौ दिन पहले पुंछ में सैन्य वाहन पर घात लगाकर आतंकी हमला किया गया था. इस हमले में शामिल आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबल दोनों सीमावर्ती जिले राजोरी और पुंछ में दहशतगर्दों की तलाश में जंगल खंगाल रहे हैं.
ठप रही मोबाइल, इंटरनेट सेवा
घने जंगलों वाले इलाके में जमीनी अभियान के साथ सेना ड्रोन व चॉपर से भी लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं. पुंछ जिले के देहरागली और उसके आस पास के क्षेत्रों में, जबकि राजोरी के डीकेजी, थन्नामंडी, दरहाल, शाहदरा शरीफ, मंजाकोट, कोटरंका बुद्धल के जंगलों को सुरक्षाबलों ने खंगाला. इस बीच दोनों जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा शुक्रवार को भी ठप रही.