Porsche Accident Case: देशभर में नाराजगी के बाद एक्शन में पुलिस, संगीन आरोप में किया नाबालिग के दादा को गिरफ्तार

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Porsche Accident Case: पुणे पोर्शे कार एक्सीडेंट केस (Pune Accident Case) देशभर में सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामाले को लेकर आए दिन नई जानकारी सामने आ रही है. तमाम आलोचनाओं के बाद अब पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन कर रही है. पुणे पुलिस ने इस केस में नाबालिग के दादा सुरेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. ड्राइवर को धमकाने और किडनैप करने के मामले में सुरेंद्र अग्रवाल की गिरफ्तारी हुई है.

नाबालिग के दादा पर संगीन आरोप

पुणे पुलिस के मुकाबिक, नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल ने ड्राइवर गंगाराम को धमकाया और उन्हें मजबूर किया था कि वो बयान दे कि घटना के दौरान वही कार चला रहे थे. अब ड्राइवर ने सुरेंद्र अग्रवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने अपहरण और धमकी के मामले में आरोपी के दादा को गिरफ्तार किया है.

ड्राइवर को बनाया बंधक

24 मई, शुक्रवार को पुणे पुलिस प्रमुख अमितेश कुमार ने बताया कि यह साबित करने का प्रयास किया गया है कि कार ड्राइवर नहीं चला रहा था. वहीं, एक अन्य अधिकारी ने कहा, “एक्सीडेंट के बाद नाबालिग के दादा और पिता ने ड्राइवर का फोन कथित तौर पर ले लिया, उसे 19 मई से 20 मई तक उनके बंगले के परिसर में बंधक बनाकर रखा. ड्राइवर की पत्नी ने उसे छुड़ाया.”

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024: छठवें चरण के वोटिंग के बीच बंगाल में खूनी खेला, महबूबा मुफ्ती ने लगाया गंभीर आरोप

सुधार गृह में भेजा गया है नाबालिग आरोपी

वहीं, 24 मई, शुक्रवार को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में नाबालिग आरोपी को सुधार गृह में भेजा है. बता दें कि मामले का मुख्य आरोपी रियल एस्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल का बेटा है. फिलहाल आरोपी का पिता भी पुलिस हिरासत में है. कोर्ट ने 24 मई को विशाल अग्रवाल को भी न्यायिक हिरासत में भेजा है.

हादसे में दो लोगों की हो गई मौत

बता दें कि ये घटना 19 मई की है. जब पुणे के कल्याणी नगर में नाबालिग ने नशे की हालत में अपनी पोर्शे कार से दो लोगों को टक्कर मार दी थी. इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, पुलिस ने नाबालिग को जमानत दे दी, लेकिन इस मामले ने तुल पकड़ना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और दो पुलिसकर्मी को निलंबित भी कर दिया गया. अब पुलिस एक बार फिर एक्शन में आ गई है.

Latest News

बंगालः जयनगर में मासूम से दुष्कर्म, हत्या, उग्र भीड़ ने फूंकी पुलिस चौकी

कोलकाताः बंगाल से दरिंदगी की खबर आ रही है. यहां दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में...

More Articles Like This

Exit mobile version