प्रतापगढ़ः यूपी के प्रतापगढ़ से दुखद घटना सामने आ रही है. यहां एक मां ने अपने तीन बच्चों के साथ मौत को गले लगा लिया. घटना की वजह घरेलू कलह बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.
शराब के नशे में पति ने मारापीटा था
मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली देहात के भदोही गांव निवासी संदीप कुमार गौतम मजदूरी करता है. उसकी पत्नी राजेश्वरी उर्फ कोमल (23 वर्ष) को शुक्रवार की रात उसके पति ने शराब के नशे में मारापीटा था. इसके बाद सब लोग खाना खाने के बाद सो गए.
फंदे से लटकता मिला मां और बच्चों का शव
शनिवार को सुबह 8:30 बजे कमरे तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए. 9 बजे दरवाजे को तोड़ा गया. अंदर का नजारा देख सभी सन्न रह गए. साड़ी के एक फंदे से लटकी हुई कोमल और उसका बेटा रौनक मिला. दूसरे फंदे में दोनों बेटियां उजाला और लक्ष्मी लटकी हुई पाई गई.
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ के बाद चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे एक साथ पैदा हुए थे. उन सब की उम्र डेढ़ वर्ष इस संबंध में एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि गृह कलह को लेकर खुदकुशी की बात सामने आई है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.