प्रतापगढ़ः यूपी के प्रतापगढ़ से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां मंगलवार की देर रात एक बेकाबू कार हाईवें किनारे स्थित एक घर में घुस गई. इस हादसे में जहां चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग महाकुंभ से लौट रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालु कार से लौट रहे थे. इसी दौरान प्रतापगढ़ के कोतवाली देहात क्षेत्र में प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर बबुरहा मोड़ पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाईवें किनारे स्थित मकान में घुस गई.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
इस हादसे में कार सवार श्रद्धालु राजू सिंह (25 वर्ष), निवासी चैनपुर मढौरा, बिहार, अभिषेक कुमार (24) पुत्र राज कुमार सिंह, निवासी छपरा, बिहार, सौरभ (26) पुत्र विनोद निवासी जनपद रायगढ़, झारखंड और कार चालक अभिषेक ओझा (30 वर्ष) निवासी झारखंड की मौत हो गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रोहित कुमार सिंह (24 वर्ष) छपरा बिहार, आकाश (35) पुत्र रविंद्र प्रसाद निवासी भुरकुण्डा थाना पचरायू जिला रायगढ़, झारखंड, रुपेश (22 वर्ष) गोगा पंकी सराय भागलपुर बिहार को अस्पताल में भर्ती कराया. इनकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, घर में सो रहे दंपति रेनू ओझा और मनोज ओझा को भी चोट आई है.
बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी.