Prayagraj: प्रयागराज जंक्शन के पास डिरेल हुई मालगाड़ी, कई ट्रेनों का संचालन ठप

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

प्रयागराजः बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर हादसा हुआ. प्रयागराज जंक्शन के यार्ड में निरंजन पुल पर कानपुर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की ओर जा रही मालगाड़ी बे-पटरी हो गई. मालागाड़ी के तीन वैगन (कुल 16 पहिए) पटरी से उतर गए. इसकी वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया.

डाउन ट्रैक पर हुई इस घटना के बाद रेल अधिकारियों में खलबली मच गई. कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित होने के बाद जहां-तहां ट्रेनों रोक दिया गया. घटना स्थल पर 6 लाइनें गुजरती हैं. इसमें दिल्ली-हावड़ा रूट अप-डाउन पूरी तरह से बाधित रहा.

प्रयागराज-वाराणसी रेल मार्ग, प्रयागराज से वाया प्रयाग लखनऊ और प्रतापगढ़ मार्ग पर भी ट्रेनों का संचालन ठप हो गया. घटना की सूचना पर तत्काल तकनीकी टीम व रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. राहत बचाव का कार्य शुरू हुआ. शाम पौने चार बजे गैस किट से पटरी से उतरे वैगनों को काटकर अलग किया गया. एक हिस्से को छिवकी की ओर व दूसरे हिस्से को प्रयागराज जंक्शन की ओर बढ़ाया गया.

वहीं, गोरखपुर वंदे भारत को शाम लगभग पांच बजे दूसरी लाइन से जंक्शन पर भेजा गया, जबकि घटना स्थल से पहले रुकी ट्रेनों से उतरकर लोग पैदल ही घर जाने लगे.

इस संबंध में उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हमारी राहत बचाव की टीमें पहुंच गई. हमारा प्राथमिक कार्य है कि रूट को जल्द से जल्द क्लीयर किया जाए. उन्होंने बताया कि दिल्ली-हावड़ा रूट के डाउन ट्रैक पर घटना हुई है. जल्द ही सभी वैगन को पुन: पटरी पर चढ़ा दिया जाएगा और ट्रेनों का आवागमन सुचारू करा दिया जाएगा.

Latest News

Optical Illusion: चट्टान के बीच कहीं छिपे हैं 3 उल्लू, ढूंढने में छूट जाएगा पसीना, क्या आप पूरा कर पाएंगे चैलेंज?

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusion) को रोजाना सॉल्व करने से माइंड तेज होता है. मस्तिष्क क्रिएटिव और तेज...

More Articles Like This

Exit mobile version