Pulwama Encounter: सोमवार की सुबह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के निहामा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई थी. सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेर लिया था. इस मुठबेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. बताया जा रहा है कि ढेर हुए आतंकियों में एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर है. सुबह ऐसी खबरें मिल रही थी कि मुठभेड़ स्थल पर लश्कर कमांडर रियाज डार घिर गया है. हालांकि, पुलिस ने अभी दोनों आतंकियों की पहचान की पुष्टि नहीं की है. इसकी प्रक्रिया जारी है.
सोशल मीडिया पर कश्मीर जोन पुलिस ने पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि सोमवार सुबह जिला पुलवामा के निहामा इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई. पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है. घेरा सख्त होता आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. दोनों ओर से गोलीबारी हुई. इसी बीच जिस घर में आतंकी छिपे हैं, उसमें आग भड़क गई. इसी बीच दो आतंकवादी मारे गए हैं.
#WATCH | Pulwama encounter: The house in Nihama area where terrorists are trapped, is on fire. Encounter underway. Further details awaited. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/YezIyxo8ed
— ANI (@ANI) June 3, 2024