Punjab: पंजाब से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. शुक्रवार की सुबह यहां मुक्तसर में बठिंडा हाईवे पर गांव बुट्टर शरींह के पास एक तेज रफ्तार आल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस न घायलों को अस्पताल भेजवाया.
धार्मिक समागम में शामिल होकर लौट रहे थे कार सवार
बताया जा रहा है कि सभी मृतक और घायल मुक्तसर निवासी हैं. ये सभी लोग बठिंडा के रामा मंडी में गुरुवार रात एक धार्मिक समागम में शामिल होने के बाद कार से लौट रहे थे. इसी दौरान शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे बठिंडा रोड हाईवे पर उनकी कार पेड़ से टकरा गई. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. आशंका जताई जा रही है कि शायद कार चालक को नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ.
इस हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. उनका उपचार सिविल अस्पताल मुक्तसर भर्ती कराया गया. एक ही गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बठिंडा रेफर कर दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुट गई.