Punjab: पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. उसने अमृतसर में तीन असलहा तस्करों को दबोचा है. उनके कब्जे से कई पिस्टल, मैगजीन और कारतूस बरामद किया है. पुलिस आरोपितों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी है.
बताया गया है कि पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने एक अंतर-राज्यीय हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए अमृतसर में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में ये बात सामने आई है कि आरोपियों ने मध्य प्रदेश के अवैध हथियार डीलरों से खेप खरीदी थी.
Acting swiftly on the forward-backward linkages, the Counter Intelligence Wing of Punjab Police busts an inter-state weapon smuggling module and apprehends three persons in #Amritsar who procured their consignments from illegal weapons dealers of Madhya Pradesh
Preliminary… pic.twitter.com/V5jqraRAST
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) July 16, 2024
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में से दो का आपराधिक इतिहास है, जिसमें एक हत्या के मामला भी शामिल है. आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल, मैगजीन और गोलियां बरामद हुई हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.