Punjab Crime News: सीआईए स्टाफ तरनतारन के हाथ बड़ी सफलता लगी है. शनिवार की रात पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल बाठ से जुड़े पांच गुर्गे को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से चार असलहा और कारतूस बरामद किया.
मालूम हो कि पंजाब में बढ़ती आतंकी वारदातों के बीच डीजीपी के आदेश पर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. जिले की एसएसपी अभिमन्यु राणा की अगुवाई में लगातार चौकसी बरती जा रही है.
इसी बीच सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह को सूचना मिली के जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल सिंह बाठ से जुड़े पांच गुर्गे इलाके में घूम रहे हैं. उनके पास खतरनाक असलह भी है. यह गुर्गे टारगेट किलिंग की घटना को अंजाम देने की फिराक में है.
आरोपितों के कब्जे से 4 असलहा बरामद
इस सूचना पर पुलिस ने रात में घेराबंदी कर पांचो को गुर्गों को दबोच लिया. उनके पास से चार असलहा बरामद हुआ, जिनमें 3 पिस्टल 9 एमएम और एक तमंचा है व कुछ कारतूस शामिल है. सूत्रों की मानें तो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. सभी आरोपितों को रविवार की दोपहर अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.
इस संबंध में एसपी अजय राज सिंह का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताश की जारी है. पूछताछ के बाद मीडिया को सारी जानकारी दी जाएगी.