पंजाबः अमृतसर के थाना इस्लामाबाद के बाहर धमाका, जांच में जुटे अधिकारी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पंजाबः एक बार फिर मंगलवार की भोर में अमृतसर के थाना इस्लामाबाद के बाहर तेज धमाका हुआ. धमाका होने के बाद पुलिसकर्मी और आसपास के घरों के लोग तत्काल बाहर निकल पड़े. धमाके के तुरंत बाद पुलिस कर्मियों ने थाने के गेट बंद कर दिए और अलर्ट हो गए. धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी.

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा
इस संबंध में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि सुबह के समय 3:15 बजे थाना इस्लामाबाद के बाहर धमाका होने की आवाज पुलिस कर्मियों को सुनाई दी थी. उन्होंने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है. थाने के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी कंगाल जा रहे हैं, वहीं, दूसरी तरफ विदेश में बैठे गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पाशिया के करीबी गैंगस्टर जीवन फौजी ने धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट शेयर की है, हमले की जांच के लिए सेना की एक टुकड़ी भी थाने में पहुंची है.

जांच दौरान किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पाया गया है. एक धमाके की आवाज जरूर सुनाई दी थी, फिलहाल उसका पता लगाने का प्रयास जारी है. इसके अलावा पिछले दिनों जो भी थाने के बाहर धमाके हुए थे, उस संबंधी एक पूरे गैंग को गिरफ्तार किया जा चुका है. उनके दो-तीन साथियों को अभी गिरफ्तार किया जाना बाकी है. वह भी पुलिस रडार पर है. जल्द ही उनको भी पकड़ लिया जाएगा और इस पूरे गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा.

पहले भी हो चुके हैं धमाके
मालूम हो कि इससे पहले चार दिसंबर को थाना मजीठा में ग्रेनेड से धमाका किया गया था. उससे पहले बंद पड़ी चौकी गुरबख्श नगर में भी इसी तरह सुबह के समय ब्लास्ट हुआ था. 23-24 नवंबर की रात को थाना अजनाला के बाहर आईडी लगाकर उड़ने की योजना बनाई गई थी. इन धमकी की जिम्मेदारी विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पस्सियां की ओर से ली गई थी. हैप्पी पस्सियां की ओर से यह भी धमकी दी गई है कि इस तरह के धमाके पुलिस थानों में लगातार जारी रहेंगे.

Latest News

‘आतंकवाद और दुनिया के बीच दीवार की तरह खड़ा है पाकिस्तान’, शहबाज सरकार के मंत्री का बड़बोला बयान

Pakistan terrorism: पाकिस्‍तान आज भले ही आंतकियों से परेशान है, लेकिन पाकिस्तान ही है, जो आतकवादियों को पनाह देता...

More Articles Like This

Exit mobile version