मोगाः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की पंजाब में कई जगहों पर रेड चल रही है. एनआईए की टीम ने यहां की रेगर बस्ती में एक व्यक्ति से पूछताछ की है. जिस व्यक्ति के घर एनआईए की टीम पहुंची, उसकी बेटी की शादी है और इसी दौरान ही एनआईए की टीम उनके घर पर धमकी है.
विदेश से बेटी को आया था फोन
सूत्रों के मुताबिक, दस से पंद्रह दिन पहले उक्त व्यक्ति की बेटी के फोन पर विदेश से फोन आया था और एनआईए के अधिकारी इस संबंध में पूछताछ करने के लिए आए थे. टीम के सदस्य सुबह करीब पांच बजे रेगर बस्ती में रहने वाले बलजीत सिंह के घर पर पहुंचे थे.
परिवार के सदस्य अभी सो रहे थे कि टीम गेट पर धमक पड़ी. अधिकारियों ने बलजीत सिंह से पूछताछ के साथ-साथ उसके मोबाइल की भी जांच की है. बताया जा रहा है कि बलजीत कुमार सफाई सेवक है और एक ठेकेदार के पास काम करता है. बलजीत सिंह ने मीडिया से कुछ भी बोलने से इंकार किया है.
इन जगहों पर भी हुई एनआईए की रेड
वहीं, मानसा में एनआईए की ओर से शहर में विशाल सिंह और मेहशी बॉक्सर के घर पर रेड की गई है. विशाल सिंह पटियाला जेल में बंद है, लेकिन उसके अर्श डल्ला से संबंध बताए जा रहे हैं. जबकि महेशी बॉक्सर पूर्व खिलाड़ी है और इस समय नशा तस्करी से जुड़ा बताया जा रहा है.
बठिंडा में भी एनआईए की ओर से संदीप सिंह ढिल्लों कोठा गुरु, बॉबी मोड मंडी और झंडेवाला में छापेमारी की गई है. श्री मुक्तसर साहिब में मलोट रोड पर अमनदीन नामक व्यक्ति के घर में एनआईए टीम ने छापा मारा है, जो इस समय नाभा जेल में बंद है. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज है.
मुक्तसर में 5 घंटे तक चली छापेमारी
मुक्तसर के बठिंडा-मलोट रोड पर स्थित एक व्यक्ति के घर पर एनआईए की टीम ने रेड की. बताते हैं कि ये छापेमारी करीब पांच घंटे चली है. बताया जा रहा है कि अमनदीप नामक जिस व्यक्ति के घर एनआईए की टीम ने रेड की है, वे नाभा जेल में बंद है और उसके खिलाफ टांडा में एनडीपीएस एक्ट तहत केस दर्ज है.
#WATCH | National Investigation Agency is carrying out searches at eight locations in Punjab and one in Haryana in gangster- terror nexus case.
Visuals from Punjab's Mansa pic.twitter.com/TGaEEg3J5F
— ANI (@ANI) December 11, 2024
बताते हैं कि पांच घंटे चली इस रेड के दौरान टीम ने कुछ सामान भी बरामद किया है, लेकिन इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ये भी बताया जा रहा है कि एनआईए टीम द्वारा अमनदीप के नशा तस्करों के साथ संबंधों की भी जांच-पड़ताल की जा रही है.