Punjab: एक-दो नहीं, युवक को मारी सात गोलियां, मौत, इकलौता था सुखविंदर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पंजाबः पंजाब से संगीन वारदात की खबर आ रही है. यहां रविवार को मानसा के गांव कोटली कलां में बस स्टैंड पर बैठे एक युवक पर दो हमलावरों ने एक-दो नहीं, ताबड़तोड़ सात गोलियां मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक की पहचान गांव कोटली कलां निवासी सुखविंदर सिंह छिंदा (26 वर्ष) के तौर रूप में हुई. पुलिस मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुट गई.

सुखविंदर सिंह छिंदा की चल रही पुरानी रंजिश
जानकारी के मुताबिक, मृतक सुखविंदर सिंह छिंदा की गांव के ही नरायण सिंह और गुरप्रीत सिंह के साथ पुरानी रजिंश चल रही थी. मृतक छिंदा के मामा पूर्व पार्षद मनजीत सिंह मीता ने बताया कि कुछ वर्ष पहले हमलावरों और सुखविंदर सिंह के बीच आपसी झगड़ा हो गया था. उनके मुताबिक, हमलावर गांव की एक लड़की पर गंदी नजर रखते थे, जिस पर सुखविंदर सिंह एतराज जताता था. इस दौरान एक बार सुखविंदर सिंह ने नरायण सिंह के पारिवारिक सदस्यों के साथ मारपीट भी की थी. इस आरोप में सुखविंदर सिंह तीन महीना जेल में भी रहा और मार्च 2023 में वह जमानत पर बाहर आया था.

थाना इंचार्ज दलजीत सिंह ने बताया
रविवार को जब सुबह सुखविंदर सिंह घर से निकला तो बस स्टैंड पर दो लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे सुखविंदर सिंह की मौत हो गई. सुखविंदर सिंह अपने परिवार का एकलौता बेटा था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी. इस संबंध में थाना इंचार्ज दलजीत सिंह ने बताया कि मृतक के पिता कर्मजीत सिंह की तहरीर पर नरायण सिंह और गुरप्रीत सिंह पर मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों फरार है, उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This