Punjab: बठिंडा में असलहा के बल पर एक लाख की लूट, फरार हुए बदमाश

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पंजाबः पंजाब में अपराधियों के मन में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं गया है. रात के अंधेरे की कौन कहे, बदमाश दिन के उजाले में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार को हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े बठिंडा एक्सचेंजर की दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया. स्कूटी सवार बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में घुसे थे. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित से पूछताछ के बाद घटना की जांच में जुट गई.

स्कूटी से आए थे बदमाश
पीड़ित दुकानदार रशित अग्रवाल ने बताया कि वह दुकान पर बैठा हुआ था, तो एक युवक उसकी दुकान में आया और नोट बदलने की बात कही. जब उसने हां कर दिया तो उसने बाहर एक्टिवा के पास खड़े अपने दूसरे साथी को भी बुला लिया. उसने दुकान में आते ही कृपाण से उस पर हमला किया, लेकिन वह पीछे हटने की वजह से बच गया. एक आरोपी ने पिस्तौल निकालकर उसे धमकी दिया कि अगर शोर मचाया तो गोली मार देंगे. तभी दूसरे आरोपी ने गल्ले में रखी एक लाख नकदी निकाल लिया. इसके बाद दोनों बदमाश स्कूटी से फरार हो गए.

भागते समय गिरा बदमाशों का कृपाण
बदमाशों को भागते ही पीड़ित दुकान से बाहर निकला और शोर मचाने लगा. शोर कुछ लोगों ने बदामशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश फरार हो गए. थोडी दूरी पर ही गली में एक कृपाण लोगों को मिला.

इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने बताया
इस संबंध में थाना कोतवाली के इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. लुटेरे भागते समय बंद गली में घुसे लेकिन बाहर निकलकर भागने में हुए सफल हो गए. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This