Punjab: पुलिस ने चार बदमाशों को दबोचा, 6 पिस्टल, 7 मैगजीन और 41 कारतूस बरामद

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Punjab crime: पंजाब के मोगा में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने बड़ी वारदात को नाकाम किया है. पुलिस ने गांव खुखराना दाना मंडी से चार बदमाशों को दबोचा है. आरोपियों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है.

किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश
इस संबंध में मोगा पुलिस एसएसपी अंकुर गुप्ता के बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोगा के गांव खुखराना दाना मंडी में एक मारुति कार में चार बदमाश सवार है, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इनके पास भारी मात्रा में असलहा भी है.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने मारूति कार से दबोचा
इस सूचना पर मोगा सीआईए टीम मौके पर पहुंची और मारुति कार में सवार चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों में सुच्चा सिंह वासी फतेहगढ़ पंजतूर मोगा, जसपाल सिंह वासी फिरोजपुर, सचिन उर्फ भट्टी वासी कुंडे जिला फिरोजपुर और गौतम कुमार निवासी सुंदर नगर कोट इसे खां जिला मोगा शामिल है. बदमाशों के पास 6 पिस्टल, 7 मैगजीन और 41 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

पुलिस के मुताबिक
पुलिस के मुताबिक, चारों आरोपी फिरोजपुर जेल में एक-दूसरे से मिले थे. चारों की फिरोजपुर के सागर गैंग के साथ रांजिश है. आरोपी सुच्चा सिंह पर सात मामला दर्ज हैं. वहीं, जसपाल पर पांच और सचिन पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. चारों आरोपियों को मोगा अदालत में पेश करके रिमांड लिया जाएगा. आरोपियों से पूछताछ की जाएगी कि ये हथियार कहां से लाए और किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

Latest News

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका और ब्रिटेन को दी धमकी, जानिए क्‍या कहा…

Putin on ICBM: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अब अमेरिका और ब्रिटेन की सैन्य सुविधाओं को...

More Articles Like This