पटियालाः पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पटिलाया में पुलिस ने तलाशी के दौरान कई रॉकेट लांचर बम बरामद किया है. पुलिस इसे कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पटियाला के लक्कड़ मंडी के नजदीक खदानों से 11 बम मिले हैं. इनमें से सात रॉकेट लांचर बम बरामद हुए हैं.
रॉकेट लांचर बम को थाना लाहौरी गेट पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस मौके से इसे बिना बम निरोधक दस्ते के ई-रिक्शा में डालकर ले गई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हैं.