Punjab: पंजाब पुलिस ने पकड़े बब्बर खालसा के दो आतंकी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Punjab: पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. उसने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पस से दो पिस्तौल, 4 मैगजीन और 30 कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपियों के खिलाफ स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर में यूएपीए और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

बताया गया है कि इस मॉड्यूल का संचालन आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के करीबी यूएसए स्थित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियन द्वारा अपने सहयोगी आर्मेनिया स्थित शमशेर सिंह उर्फ शेरा के साथ मिलकर कर रहा था. प्रारंभिक जांच के मुताबिक, हैप्पी पासियन रिंदा और शमशेर के साथ मिलकर पंजाब में युवाओं को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रेरित कर कट्टरपंथी बनाने का काम कर रहा था.

Latest News

इस हफ्ते लॉन्च होने वाले हैं ये 3 नए IPO, जानिए पूरी डिटेल

IPO Calendar : प्राइमरी मार्केट में निवेश करने वालों के लिए ये हफ्ता बेहद खास रहने वाला है. इस हफ्ते...

More Articles Like This

Exit mobile version