Punjab: शुक्रवार की देर रात बीएसएफ और एसटीएफ अमृतसर ने गुरदासपुर के गांव डेरीवाल किरण में एक संदिग्ध के घर पर संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान हेरोइन और हथियार बरामद करने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह छापेमारी 25-26 जनवरी की आधी रात को बीएसएफ की विशेष सूचना पर की गई.
हेरोइन, बंदूक, पिस्तौल और कारतूस बरामद
छापेमारी में तलाशी के दौरान घर से 100 ग्राम हेरोइन के 6 छोटे प्लास्टिक बक्से और 32 बोर के 13 कारतूस बरामद किए गए. इसके अलावा, सुराग के आधार पर ही गुरदासपुर के गांव उप्पल में एक अन्य संदिग्ध के घर पर भी दबिश दी गई. इस दौरान एक बंदूक (पीएजी प्रकार), 10 आरडी, 32 बोर की एक गोली और एक पिस्तौल बरामद की गई.
𝐑𝐄𝐂𝐎𝐕𝐄𝐑𝐘 𝐎𝐅 𝐒𝐔𝐒𝐏𝐄𝐂𝐓𝐄𝐃 𝐇𝐄𝐑𝐎𝐈𝐍 𝐀𝐍𝐃 𝐀𝐑𝐌𝐒 & 𝐀𝐌𝐌𝐔𝐍𝐈𝐓𝐈𝐎𝐍 𝐉𝐎𝐈𝐍𝐓𝐋𝐘 𝐁𝐘 𝐁𝐒𝐅 𝐀𝐍𝐃 𝐒𝐓𝐅 𝐈𝐍 𝐆𝐔𝐑𝐃𝐀𝐒𝐏𝐔𝐑 𝐃𝐈𝐒𝐓𝐑𝐈𝐂𝐓
On intervening night of 25- 26th January 2024, on specific information of BSF, a joint raid was… pic.twitter.com/AQXWlh3C17
— BSF PUNJAB FRONTIER (@BSF_Punjab) January 27, 2024
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया
इस संयुक्त छापेमारी में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रविरोधी तत्वों के एक और अवैध प्रयास को बीएसएफ और एसटीएफ अमृतसर ने संयुक्त रूप से नाकाम कर दिया है.
इससे पहले बुधवार की रात को गुरदासपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने ड्रोन गतिविधि देखी थी. मुस्तैद जवानों ने तुरंत फायरिंग की थी. तलाशी अभियान के दौरान जवानों को हरे रंग का मिनी टॉर्च और एक पैकेट मिला था. पैकेट पर पीले रंग का टेप लिपटा था. पैकेट को खोलने पर उससे 531 ग्राम हेरोइन मिली थी. यह बरामदगी गुरदासपुर जिले के थाथरके गांव से सटे खेत में हुई थी.