Punjab: गुरदासपुर में दो घरों में छापेमारी, हेरोइन और हथियार बरामद

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Punjab: शुक्रवार की देर रात बीएसएफ और एसटीएफ अमृतसर ने गुरदासपुर के गांव डेरीवाल किरण में एक संदिग्ध के घर पर संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान हेरोइन और हथियार बरामद करने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह छापेमारी 25-26 जनवरी की आधी रात को बीएसएफ की विशेष सूचना पर की गई.

हेरोइन, बंदूक, पिस्तौल और कारतूस बरामद
छापेमारी में तलाशी के दौरान घर से 100 ग्राम हेरोइन के 6 छोटे प्लास्टिक बक्से और 32 बोर के 13 कारतूस बरामद किए गए. इसके अलावा, सुराग के आधार पर ही गुरदासपुर के गांव उप्पल में एक अन्य संदिग्ध के घर पर भी दबिश दी गई. इस दौरान एक बंदूक (पीएजी प्रकार), 10 आरडी, 32 बोर की एक गोली और एक पिस्तौल बरामद की गई.

बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया
इस संयुक्त छापेमारी में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रविरोधी तत्वों के एक और अवैध प्रयास को बीएसएफ और एसटीएफ अमृतसर ने संयुक्त रूप से नाकाम कर दिया है.

इससे पहले बुधवार की रात को गुरदासपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने ड्रोन गतिविधि देखी थी. मुस्तैद जवानों ने तुरंत फायरिंग की थी. तलाशी अभियान के दौरान जवानों को हरे रंग का मिनी टॉर्च और एक पैकेट मिला था. पैकेट पर पीले रंग का टेप लिपटा था. पैकेट को खोलने पर उससे 531 ग्राम हेरोइन मिली थी. यह बरामदगी गुरदासपुर जिले के थाथरके गांव से सटे खेत में हुई थी.

Latest News

Ghazipur News: हथियारमठ पहुंचे RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, पीठाधीश्वर भवानीनन्दन यति जी महाराज ने किया स्वागत

Ghazipur News:  आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) आज, 1 जुलाई को दोपहर करीब 1:00 बजे एक दिवसीय...

More Articles Like This