पंजाबः बटाला के पुलिस स्टेशन के पास तीन धमाकों से दहला इलाका, इस ग्रुप ने ली जिम्मेदारी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पंजाबः रविवार की देर रात पंजाब के बटाला जिला के तहत आने वाले थाना किला लाल सिंह के पास तीन धमाके होने की सूचना मिली है. इस धमाके से इलाका दहल गया. इस धमाके से आस-पास के लोगों में भय व्याप्त हो गया.

धमाके से गहरी नींद से जग गए लोग

बताया गया है कि धमाके इतने तेज थे कि रात के समय गहरी नींद में सो रहे लोग अचानक से जग दए. वहीं, फिलहाल इस मामले में पुलिस खुलकर बताने से कतरा रही है. डीएसपी फतेहगढ़ चूड़ियां विपन कुमार और थाना प्रभारी प्रभजोत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है.

एसएचओ प्रभजोत सिंह ने बताया

एसएचओ प्रभजोत सिंह ने बताया कि 6-7 अप्रैल की दरमियानी रात करीब 12.35 बजे लगातार तीन धमाकों की आवाज सुनकर थाने में तैनात पुलिस कर्मी सतर्क हो गए. थाने में तैनात पुलिस कर्मियों ने बाहर निकल कर देखा, लेकिन उन्हें हमले जैसी कोई वस्तु नहीं मिली. फिलहाल, पुलिस मामले को लेकर कुछ ज्यादा बताने को तैयार नहीं है.

इस ग्रुप ने ली हमले की जिम्मेदारी

वहीं, थाने पर हमले की जिम्मेदारी हैप्पी पशियां ग्रुप ने ली है. सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट में लिखा गया है कि किला लाल सिंह थाने पर हमले की जिम्मेदारी मैं हैप्पी पशियां, मनु अगवान और गोपी नवांशहरिया लेते हैं. यह हमला उनका बदला है, जिन्हें पुलिस ने पीलीभीत और बटाला में मुठभेड़ में मारा था.

इन मामलों में जिन भी पुलिस अधिकारियों व मुलाजिमों का नाम सामने आएगा, उन्हें सबक सिखाया जाएगा. ये हमले तब तक जारी रहेंगे, जब तक पुलिस सिखों के साथ धक्केशाही बंद नहीं करती. सरकार के अत्याचार का जवाब इसी तरह से मिलता रहेगा.

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version