Punjab: पंजाब से बड़ी खबर आ रही है. यहां खन्ना में नेशनल हाईवे पर बुधवार को डीजल से भरे टैंकर में भीषण आग लग गई. ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फायरकर्मी आग बुझाने में जुट गए. घटना की वजह से मार्ग पर आवागमन ठप हो गया.
चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डीजल और पेट्रोल का टैंकर जालंधर से भरकर मंडी गोबिंदगढ़ सीमा पेट्रोल पंप पर जा रहा था. इसी दौरान खन्ना ओवर ब्रिज के पास अचानक टैंकर का टायर फट गया. इससे टैंकर असंतुलन होकर पलट गया. इसके बाद टैंकर में आग लग गई. चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई. आग इतनी भीषण थी कि करीब डेढ़ सौ से दो सौ मीटर तक फैल गई.
आग लगते ही आवागमन करने वालों में मची अफरा-तफरी
टैंकर में आग लगते ही मार्ग पर आवागमन करने वालों में अफरा-तफरी मच गई. टैंकर पलटने से तेल पुल के नीचे तक चला गया, जिससे आग भी ओवर ब्रिज के नीचे तक चली गई. बिजली तारों में भी आग लग गई, हालांकि प्रशासन ने बिजली विभाग को सूचित कर बिजली कटवा दी थी. सूचना मिलते ही खन्ना, मंडी गोबिंदगढ़, समराला से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.
#WATCH | Punjab: A massive fire broke out in Khanna, Ludhiana after an oil tanker hit a divider and overturned. pic.twitter.com/JrPrKVNmaQ
— ANI (@ANI) January 3, 2024
घटना से मार्ग पर लग गया जाम
उधर, घटना की सूचना मिलते ही खन्ना की एसपीडी प्रज्ञा जैन और एनएच के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. इस घटना की वजह से दिल्ली-जालंधर हाईवे पर करीब डेढ़ घंटे तक जाम रहा. इससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.