Purnia: मामूली विवाद में शराबी ने कई लोगों को वाहन से रौंदा, 5 की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Purnia News: बिहार में सनसनीखेज घटना हुई है. यहां पूर्णिया में रविवार की रात एक सनकी युवक ने नशे में धुत होकर कई लोगों को पिकअप वैन से रौंद दिया. इस हादसे में जहां 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं 8 लोग घायल हैं. दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें इलाज के लिए मायागंज रेफर किया गया है. यह घटना थाना क्षेत्र के डोकवा गांव में हुई.

मिली जानकारी के मुताबिक, डोकवा गांव में अरुण मुनि पंचायत भवन के पास बैठा हुआ था. वह शराब के नशे में धुत होकर हो शोर मचा रहा था. इसको लेकर उसे गांव के कुछ लोगों ने फटकार लगाते हुए कहा कि यहां से जाओ.

इस बात को लेकर विवाद होने लगा. मामला शांत होने की बजाय बढ़ता गया. इस पर अरूण वहां से अपने घर गया. घर पहुंचकर उसने अपना पिकअप वैन स्टार्ट किया और उसे फुल स्पीड में लेकर आया. इस दौरान सड़क किनारे जो भी मिला, उसे रौंदते हुए वहां से फरार हो गया.

इस दौरान उसने दर्जनो लोगों को अपना शिकार बनाया और बेरहमी से उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गया. बच्चे और बुजुर्ग भी वाहन निशाना बन गए. इस घटना में जहां दो लोगों की मौके पर हीं मौत हो गई, वहीं करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सभी को अस्पाल ले जाया गया. इलाज के दौरान 3 और मासूमों ने दम तोड़ दिया वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को पहले अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में भर्ती करवाया गया, जहां से सभी को पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी है.

इन लोगों की हुई मौत
. ज्योतिष ठाकुर (60 वर्ष) पिता भगवान ठाकुर
. संजीता देवी (50) पति रमेश मुनि
. मनीषा कुमारी (13 वर्ष)
. अखिलेश मुनि (13)
. अमरदीप कुमार (6 वर्ष)

Latest News

52 किलो सोना, 10 करोड़ कैश… पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा मामले में हुई ED की एंट्री, DRI भी जांच में जुटी

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं. लोकायुक्त,...

More Articles Like This

Exit mobile version