सुल्तानपुरः शुक्रवार की देर रात यूपी के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में वाहन चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत 129 माइल स्टोन अरवल कीरी करवल के पास पर शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे तेज रफ्तार डीसीएम की कंटेनर से टक्कर हो गई.
इस हादसे में डीसीएम चालक सहित उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस की जानकारी में ये बात सामने आई की डीसीएम सवार मछली लेकर लखनऊ की तरफ से बस्ती जा रहे थे.
सभी मृतक मध्यप्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.