पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसाः बस से टकराई टेम्पो ट्रैवलर, 4 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बाराबंकीः रविवार की सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस पर भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार टेम्पो ट्रैवलर खड़े बस से टकरा गई. इस हादसे में जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग महाकुंभ से अयोध्या जा रहे थे.

महाकुंभ से स्नान कर अयोध्या जा रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के अनुसार, टेम्पो ट्रैवलर से महाराष्ट्र के लोग महाकुंभ से स्नान कर अयोध्या दर्शन करने के लिए जा रहे थे. इस टेम्पो ट्रैवलर में 23 लोग सवार थे. इसी दौरान आज भोर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लोनीकटरा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी खराब बस तेज रफ्तार टेम्पो ट्रैवलर पीछे से टकरा गया.

टक्कर इतनी तेज थी कि टेम्पो ट्रैवलर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए.

UP: A tempo traveler filled with devotees rammed into a bus parked on the Purvanchal Expressway, three died on

हादसे के बाद मची चीख-पुकार
दुर्घटना के बाद एक्सप्रेस-वे पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर घायलों को दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर निकाला. लोनीकटरा पुलिस के साथ-साथ एसपी दिनेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया. घायलों को लखनऊ के गोसाईगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.

मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल
इस हादसे में महाराष्ट्र के नांदेड़ के रहने वाले दीपक, सुनील और महिला अनसूईया सहित चार लोगों जान चली गई. हादसा इतना भीषण था कि मिनी बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. शवों को निकालने में घंटों का वक्त लगा.

घटना की जांच में जुटी पुलिस
प्राथमिक जांच में पता चला है कि सड़क पर खड़ी खराब बस छत्तीसगढ़ से अयोध्या जा रही थी. टेम्पो ट्रैवलर की रफ्तार काफी तेज थी और संभवतः ड्राइवर को आगे खड़ी बस नजर नहीं आई. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं चालक को झपकी तो नहीं आ गई थी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी हैं.

Latest News

Mauritius के राष्ट्रीय दिवस समारोह में PM मोदी होंगे मुख्य अतिथि, प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम ने भेजा आमंत्रण

PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने संसद में एक अहम बयान दिया. उन्होंने अपने...

More Articles Like This

Exit mobile version