रायबरेली: यूपी के रायबरेली से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर बुधवार की भोर में अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में सवार दरोगा और हेड कांस्टेबल की जहां मौत हो गई, वहीं महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गई. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, आगरा के रहने वाले दरोगा प्रदीप कुमार (36 वर्ष), प्रयागराज हासिमपुर के रहने वाले हेड कांस्टेबल अभय (32 वर्ष) और यही की रहने वाली आरक्षी रूपा कार से इलाहाबाद हाईकोर्ट में शपथ पत्र दाखिल करने जा रहे थे.
अज्ञात वाहन ने कार में मारी टक्कर
इसी दौरान रायबरेली के जिगना गांव के पास अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सीएससी जगतपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने दरोगा और हेड कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घायल महिला सिपाही का इलाज चल रहा है. जगतपुर पुलिस का कहना है कि दरोगा प्रदीप कुमार की तैनाती मेरठ, हेड कांस्टेबल की लखनऊ और महिला सिपाही की तैनाती नोएडा में थी. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दुर्घटना की जांच की जा रही है.