रायबरेलीः यूपी की रायबरेली से सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां दबंगों ने घर में घुसकर प्रधान पति को गोली मार दी. गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना भदोखर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर लोनारी गांव में हुई है, जहां दिनेश कुमार पुत्र राम लखन की पत्नी स्वाती कुमारी ग्राम प्रधान हैं. बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी से सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत करने को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
जमीन पर कब्जे की शिकायत को लेकर हुई वारदात
जानकारी के अनुसार, वर्तमान में दिनेश कुमार सुल्तानपुर पद में चकबंदी लेखपाल के पद पर तैनात हैं. गांव में होलिका दहन के लिए सुरक्षित सरकारी जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है, जिसको लेकर प्रधान पति दिनेश कुमार ने कई बार डलमऊ तहसील से लेकर जिलाधिकारी तक शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे दबंगों के हौंसले इस कदर बुलंद हो गए कि उन्होंने बुधवार की देर रात लगभग 3 बजे घर में घुसकर प्रधान पति दिनेश कुमार को गोली मार दी और फरार हो गए.
घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज
परिवार के लोग स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल घायल दिनेश कुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने उसके शरीर से लगभग 6 से 7 छर्रे निकाले. लेकिन कुछ छर्रे अभी भी उसके शरीर में फंसे हुए हैं, जिससे उनकी हालत गंभीर होती जा रही है.
पीड़ित ने दी नामजद तहरीर, आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़ित से घटना की जानकारी ली. पीड़ित ने गांव के ही शत्रोघ्न, रमेश कुमार, रोहित, कुलदीप और भारत लाल को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करते हुए आरोपितों की तलाश में जुटी है. उधर, इस घटना को लेकर लेखपाल संघ में रोष है. उन्होंने कहा कि शीघ्र हमलावरों की गिरफ्तारी की जाए.