Road Accident: यूपी के रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की सुबह मदारीगंज गांव के पास सड़क दुर्घटना हो गई. तेज रफ्तार दो ट्रकों की टक्कर के बाद एक ट्रक में आग लग गई. इस घटना में एक ट्रक के खलासी की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया. शवों को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच में जुट गई.
लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर मदारीगंज गांव के पास क्लिंकर लदे ट्रक ने सामने से आ रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर के बाद एक ट्रक में आग लग गई. आग की जद में आने से ट्रक के खलासी की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि चालक घायल हो गया. उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
फायर कर्मियों ने आग पर पाया काबू
सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया और खलासी के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है घायल ट्रक चालक जगतपुर थाना इलाके के जोगमगदीपुर निवासी उमानाथ यादव है. शनिवार की भोर में वह अपने साथी खलासी प्रयागराज के कोरांव क्षेत्र के रहने वाले पिंटू (40 वर्ष) के साथ ट्रक लेकर प्रयागराज की ओर जा रहा था.
खलासी पिंटू चला रहा था ट्रक
ट्रक खलासी पिंटू चला रहा था, तभी प्रयागराज की ओर से आ रहे क्लिंकर लदे ट्रक से भिड़ंत हो गई. इससे ट्रक के इंजन में आग लग गई. खलासी ट्रक में ही फंस गया, जिससे जलकर उसकी मौत हो गई. जबकि चालक झुलस गया.
दुर्घटना के बाद ट्रक सहित फरार हुआ दूसरे ट्रक का चालक
उधर, घटना के बाद क्लिंकर लदे ट्रक का चालक ट्रक सहित फरार हो गया. इस घटना की वजह से मार्ग पर जाम लग गया. सूचना पर कोतवाल अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी न मिलने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी. कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने से खलासी की मौत हो गई है. उसके परिजनों को घटना की सूचना दी गई है.