UP में आफत की बारिश: मकान-दीवार गिरने से 32 लोगो की मौत, ट्रेनें हुईं प्रभावित, जारी हुआ अलर्ट

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rain in UP: यूपी में बारिश के रूप में आसमान से आफत बरस रही है. कई जिलों में भारी बारिश की वजह से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश में राजधानी सहित कई जिलों में गुरुवार को जोरदार बारिश हुई. पिछले 24 घंटों में सामान्य से चार गुना बारिश रिकॉर्ड की गई. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लगातार बारिश से मकान और दीवार गिरने सहित अन्य हादसों में 32 लोगों की मौत हो गई. सबसे अधिक नुकसान ब्रज क्षेत्र में हुआ है. यहां पिछले 36 घंटे से भी ज्यादा समय से लगातार बारिश से गिरी दीवारों के मलबे में दबकर 19 लोगों की मौत हो गई. कई जगह पेड़ गिर गए. बिजली सप्लाई भी ठप हो गई. प्रदेश में अभी तीन दिन और बारिश से राहत के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

कई जिलों में मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश रुक-रुककर बृहस्पतिवार रात तक कभी धीमी तो कभी तेज होती रही. इस दौरान मैनपुरी में पांच लोगों की जान गई. कुरावली के राजलपुर में दीवार गिरने से ममता देवी (40 वर्ष) और रिश्तेदार दिलीप कुमार (35 वर्ष) की मलबे में दबने से मौत हो गई. भोगांव के गांव शिवपुरी निवासी मनोज यादव का कच्चा घर गिरने से दो बच्चों 3 वर्षीय अंश उर्फ हर्ष और दो माह की वर्षा की मौत हो गई.

Homeless people due to collapse of kutcha house कच्चा मकान गिरने से बेघर हुए लोग, गाजीपुर न्यूज़

 

एलाऊ के गांव ब्योंती कटरा में कच्चा मकान ध्वस्त होने से रामू (40 वर्ष) की मौत हो गई. एटा में अलग-अलग क्षेत्रों में नीरज देवी (40 वर्ष), अजबश्री (60) और शांति देवी की मकान गिरने से मलबे में दबकर जान चली गई. फिरोजाबाद में मकान की दीवार गिरने से कृष्णा देवी और रामब्रेश (51 वर्ष) की मौत हो गई. कासगंज के पटियाली क्षेत्र में दो जगहों पर दीवार ढहने से एक महिला सहित 4 लोगों की जान चली गई. मथुरा में घर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वृंदावन में दीवार गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई. अलीगढ़ में एक वृद्ध की जान चली गई. आगरा के बाह में पक्का मकान गिरने से एक महिला की जान चली गई.

सेंट्रल यूपी में भी भारी बारिश
बुंदेलखंड और सेंट्रल यूपी के जिलों में भी पांच लोगों की मौत हो गई. औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद में बारिश से मकान गिरने पर एक-एक व्यक्तियों जान चली गई. बांदा के तिंदवारी के उसरा नाले पर बने चेकडैम को पार करते समय पैर फिसलने से दंपती पानी में बह गए. झांसी में भी पिछले 48 घंटों से हो रही भारी बारिश ने दो लोगों की जिंदगी ले ली. मऊरानीपुर में मकान गिरने से मजदूर की मौत हो गई. बोरवेल में भर रहे बारिश के पानी से मोटर को बचाने उतरे युवक ने जहरीली गैस से दम तोड़ दिया. आजमगढ़ में लालगंज के रेवसा गांव में बिजली गिरने से रेखा (42 वर्ष) की और चंदौली के तोरवा गांव में पांच वर्ष के बच्चे राजा बाबू की जान चली गई. मुरादाबाद के मूंढापांडे में तेज बारिश के दौरान कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मजदूर की दो वर्षीय पुत्री हिफजा नूर और पांच वर्षीय नाती मोहम्मद फैज की मौत हो गई.

बारिश में हुए हादसों में अवध में दो की मौत
बारिश से हुए हादसों में अवध के जिलों में दो लोगों की मौत हो गई. बुधवार को सीतापुर जिले के पटेहटा गांव निवासी पुतान के पुत्र मैक्स (5 वर्ष) की घर की दीवार गिरने से मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई. श्रावस्ती में बृहस्पतिवार को कटार निवासी किसान हंसराज (45 वर्ष) की आकाशीय बिजली की जद में आने से मौत हो गई.

आज बंद किए गए स्कूल
तेज बारिश की संभावना को देखते हुए आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद और एटा, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, औरैया, कन्नौज जालौन, कानपुर, अलीगढ़ हाथरस और बहराइच, सीतापुर में शुक्रवार को कक्षा 12 तक के स्कूल बंद कर दिए गए.

अलीगढ़ में रेलवे ट्रैक पर पानी, ट्रेनें प्रभावित
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के पास गुरुद्वारा रोड पर जलभराव के की वजह से रेलवे की 15 मीटर लंबी दीवार गिर गई, जिससे पानी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया. करीब दो घंटे तक सिग्नल फेल रहे. इससे ट्रेनें जहां की तहां रुक गई. लगभग 10 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

इन इलाकों में बारिश की चेतावनी
शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने उत्तराखंड से सटे जिलों बरेली, पीलीभीत, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर व आसपास के इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तराई इलाकों सहित लगभग 15 जगहों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिक एम. दानिश ने बताया कि बारिश के साथ ही तेज रफ्तार हवाएं भी चलेंगी. सप्ताह के आखिर में मानसून की सक्रियता में सुस्ती आने के आसार हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version