Raipur Road Accident News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां कार और ट्रक की टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. यह हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतगर्त नेशनल हाइवे-53 पर उमरिया के मयूर कॉलेज के पास हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
कार का टायर फटने से हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर हसौद थाने क्षेत्र के मयूर कॉलेज के पास तेज रफ्तार कार की ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में महिलाओं सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टायर फटने पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई.
शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी पुलिस
हादसा की वजह से मार्ग पर जाम लग गया. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. बाद में रायपुर एएसपी ग्रामीण भी पुलिस कर्मियों के साथ दुर्घटनाग्रस्त पर पहुंचे. काफी प्रयास के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला. इसके बाद आवागमन को सुचारू कराया. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास करते हुए घटना की जांच में जुटी हैं.