Raipur: ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी भीषण आग, फायर की कई गाड़ियां मौके पर, Video

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

रायपुरः रायपुर से बड़ी खबर आ रही है. यहां गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में भारत माता चौक के पास स्थित बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय के गोदाम में रखे ट्रांसफार्मर में अचानक तेज धमाके बाद भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर की कई गाड़ियां मौकें पर पहुंची है और आग पर काबू पाने में जुटी है. उधर, भयवश आसपास के लोग घर से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.

बिजली विभाग कार्यालय में अचानक ट्रांसफामर्मर में धमाके के बाद आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आसमान में दूर से ही धुएं का गुबार नजर आने लगा. स्‍थानीय लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी.

आग भीषण होने से आसपास अफरा-तफरी मच गई. आसपास के इलाके में रहने वाले लोग भयवश घर खाली कर रहे हैं. सूचना पर दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच चुकी हैं. दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.

बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय में आग लग जाने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. विभाग के कार्यालय में आग लगने की खबर मिलते ही सभी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार, ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट की वजह आग लगी है. गोदाम में रखे 1500 ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए है. बताया जा रहा है कि गोदाम में करीब 6000 ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं. प्रशासन आसपास के इलाके को खाली करा रहा है.

Latest News

एलन मस्क को तगड़ा झटका, चीन ने इस देश में स्टारलिंक के प्रतिद्वंद्वी के साथ किया समझौता

China-Brazil Agreement: ब्राजील ने चीन की टेक कंपनी के साथ बड़ी डील की है. इस डील से अमेरिका के...

More Articles Like This