Rajasthan: चुरू में हादसा, ट्रक से टकराई SUV, पांच की मौत, दो लोग घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां चुरू में आज सुबह तेज रफ्तार एसयूवी और ट्रक की टक्कर हो गई. इस हादसे में जहां पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.

हनुमानगढ़ जा रहे थे एसयूवी सवार
बताया गया है कि चूरू जिले में ये दुर्घटना उस समय हुई, जब एक एसयूवी सरदार शहर से हनुमानगढ़ जा रही थी. इसी दौरान कार की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

क्रेन की मदद से निकाला गया शवों को
हादसे की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायलों को अस्पताल भेजवाया. क्रेन की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला गया. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार की भोर में चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर सरदारशहर के पास हुई, जब एसयूवी सरदारशहर से हनुमानगढ़ जा रही थी. ट्रक की टक्कर लगने के बाद पीड़ित कार में फंस गए और शवों को क्रेन की मदद से निकाला गया.

मृतकों में ये लोग हैं शामिल
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कमलेश (26 वर्ष), राकेश (25), पवन (33 वर्ष), धनराज (एसयूवी सवार) और ट्रक चालक नंदलाल के रूप में हुई है. वहीं, दो घायलों का चूरू के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Latest News

IES यूनवर्सटी में छात्रों के दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, पद्मश्री अशोक भगत को “डॉक्टर ऑफ़ फिलासफी” की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

आईईएस विश्वविद्यालय में बुधवार, 4 दिसम्बर को छात्रों के दीक्षांत समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ. इस समारोह...

More Articles Like This