Rajasthan News: राजस्थान से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा जमवारामगढ़ क्षेत्र में आज सुबह हुआ. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह दुर्घटना मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर स्थित नेकावाला टोल प्लाजा के पास उस वक्त हुआ, जब लखनऊ से आए एक परिवार की कार सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.
मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर स्थित नेकावाला टोल प्लाजा के पास रविवार की सुबह करीब आठ बजे एक तेज रफ्तार कार ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक साल के मासूम की मौत हो गई.
खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए निकला था परिवार
हादसे में मृत सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जो खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए निकले थे. ये लोग कार में सवार होकर दौसा की ओर से खाटू की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रेलर से उनकी कार की जबरदस्त टक्कर हो गई.
काफी मशक्कत के बाद निकाला गया कार में फंसे लोगों को
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर भी सड़क से नीचे उतरकर पलट गया और कार के परखच्चे उड़ गए. कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से उसमें सवार लोग अंदर फंस गए थे. हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से दोनों वाहनों में फंसे लोगों को निकालने में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद सभी लोगों को बाहर निकाला गया.
थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया
इस संबंध में रायसर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को कार से निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हादसा ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान हुआ. घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने आवागमन सुचारू कराया. उन्होंने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर मृतकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.