जोधपुरः रास्थान के सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां मंगलवार की देर रात जोधपुर के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के चाबा गांव के पास डंपर और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में जहां दंपती सहित तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
चिकित्सा परामर्श के लिए गए थे जोधपुर
एएसआई रघुनाथ सिंह चंपावत ने बताया गणेशराम की तबीयत खराब थी और वे राजमथाई में चिकिसा परामर्श केलिए जोधपुर गए थे. शाम करीब सात बजे कार से जोधपुर से घर के लिए रवाना हुए. इसी दौरान देर रात चाबा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया.
टक्कर की आवाज सुन मौके पर पहुंचे लोग
टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. बचाव अभियान चलाते हुए कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला.
मृतकों और घायलों में ये लोग हैं शामिल
इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. और दो लोग घायल हो गए. मृतकों की पहचान सरकारी शिक्षक गणेश राम (32 वर्ष), उनकी पत्नी ममता और लोअर डिवीजन क्लर्क अजय कुमार (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि घायलों में गणेश और ममता की डेढ़ साल की बेटी मानसी और एक अन्य सरकारी शिक्षक गिरधारीराम शामिल हैं. बच्चे को मामूली चोटें आईं, जबकि गंभीर रूप से घायल गिरधारीराम को उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया. पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है.