Rajasthan: राजधानी जयपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां दूदू के पास नेशनल हाइवे-48 के मोखमपुरा क्षेत्र में कार और रोडवेज बस के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार आठ लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
बेकाबू कार डिवाइडर पार कर बस से टकराई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दूदू के पास नेशनल हाइवे-48 के मोखमपुरा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार का तेज आवाज के साथ टायर फट गया. इससे कार बेकाबू होते हुए डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में चली गई. इसी बीच सामने से आ रही राजस्थान रडवेज बस से कार टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कार के परखच्चे उड़ गए.
कार सवार सात लोगों की मौके पर हुई मौत
इस हादसे में कार सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. हादसे की वजह से मार्ग पर जाम लग गया. पुलिस ने आवागमन सुचारू कराया.
मोखमपुरा थाना पुलिस ने बताया
इस संबंध में मोखमपुरा थाना पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कार का टायर फटना और तेज रफ्तार माना जा रहा है. शवों को कब्जे में ले लिया गया है. मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.