Rajasthan Crime: चोरों ने पुलिस को फोन कर लगाई गुहार, कहा- साहब हमें…

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rajasthan Crime: राजस्थान से हेरान करने वाली खबर आ रही है. चोरी करने के गए दो चोरों की जान आफत में पड़ गई. उन्होंने पुलिस को फोन कर जान बचाने की गुहार लगाई. मौके पर पहुंची पुलिस चोरों को पकड़कर थाना लाई. यह मामला बीकानेर जिलेके कोलायत थाना क्षेत्र से कोलायत जुड़ा है.

मकान में घुसे थे चोर, ग्रामीणों के भय से कमरा में हुए कैद
हुआ यूं कि बीती रात कोलायत दो चोर चोरी की नियत से एक घर में मकान में घुस गए. इसी दौरान गांव वालों ने उन्हें देख लिया और दबोच लिया. ग्रामीणों को आक्रामक देख चोरों की जान आफत में पड़ गई. उन्होंने भयवश खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और पुलिस को फोन कर अपनी जान बचाने की गुहार लगाई. उधर, गांव वालों ने भी पुलिस को चोरों के पकड़े जाने की सूचना दी.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पर कोलायत थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद चोरों को कमरा से बाहर निकाला और थाने लाई. पुलिस के अनुसार, पकड़े गए दोनों चोर शातिर किस्म के हैं. इनमें से एक चोर सरदारशहर का रहने वाला है, जबकि दूसरा पंजाब का है. दोनों के खिलाफ अलग-अलग थाने में चोरी और नकबजनी के कई मामले दर्ज है.

Latest News

PM Modi: सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, जेद्दा में भारतीय कामगारों से करेंगे मुलाकात

PM Modi to Visit Saudi Arabia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब के दौरे पर रहेंगे. उन्हें...

More Articles Like This

Exit mobile version