राजस्थान: PM मोदी ने धौलपुर हादसे पर जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के धौलपुर हुए सड़क हादसे पर दुख जताया. उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने धौलपुर में हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का भी ऐलान किया है. इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने खुद दी.

पीएमओ ऑफिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”पीएम ने राजस्थान के धौलपुर में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है और घायलों को 50,000 रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया.”

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी. पोस्ट के मुताबिक, पीएम ने कहा, ”राजस्थान के धौलपुर में हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसमें मासूम बच्चों सहित जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव सहायता में जुटा है.”

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी धौलपुर में हुए सड़क हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, ”धौलपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में हुई जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित एवं त्वरित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति व घायलों को शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”

बस की टक्कर से टेंपो सवार 12 लोगों की मौत
मालूम हो कि राजस्थान के धौलपुर में नेशनल हाईवे-11बी पर एक तेज रफ्तार बस ने टेंपो को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में 8 बच्चों, दो महिलाओं सहित 12 लोगों की जान चली गई. यह हादसा बाड़ी उपखंड इलाके में हुआ. टेंपो में सवार लोग शादी समारोह के कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार बस ने टेंपों में टक्कर मार दी. हादसे में घायल दो लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

More Articles Like This

Exit mobile version